मुरसान के ग्राम पंचायत भोजपुर खेतसी मे खेत चकमार्ग पर मनरेगा द्वारा कराये जा रहे मिट्टी कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हाथरस । तहसील समाधान दिवस के पश्चात् विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत भोजपुर खेतसी मे (प्याऊ से हरिया के खेत) चकमार्ग पर मनरेगा द्वारा कराये जा रहे मिट्टी कार्य का जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने निरीक्षण कर कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ने अवगत कराया कि चकमार्ग पर मनरेगा के माध्यम से मिट्टी डलवाने का कार्य कराया जा रहा है, जिसकी लम्बाई 650 मी0 है। कार्य की प्राक्कलन लागत 2 लाख 59 हजार 348 रूपये है। अबतक कुल 130 मैनडेज जनरेट किये गये हैं, जिसके तहत कुल रूपये 22226 का भुगतान किया गया है। 140 मीटर चकमार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने अधिक संख्या में मनरेगा मजदूरों को लगाते हुए कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों का भुगतान ससमय कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत में शमशान हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने तथा पोखर का पानी खेतों में जा रहा है के संबंध में शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को शमशान हेतु भूमि का चिन्हीकरण करने तथा पोखर में भरे हुए पानी को निकलवाने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए। जिससे कि फसलों को नुकसान न हो।
इसी क्रम में विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत कपूरा में कार्यदायी संस्था बी0जी0सी0सी0पी0एल0 रामकी (जे0वी0) द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों जैसे पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्यो का निरीक्षण कर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित सहायक अभियंता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत दो ग्राम पंचायत सम्मिलित है। वर्तमान में लाभांवित जनसंख्या 2185, गृह जल संयाजक की संख्या 418, वितरण प्रणाली की लम्बाई 5724 मी0 और अवर जलाशय की क्षमता 150 किलो ली0, योजना की लागत रूपये 216.77 लाख है। उन्होंने बताया कि पाईप लाईन/कनैक्शन कार्य, बाउण्ड्रीवाल, पम्प हाउस निर्माण, सोलर पैनल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। ओवर हैड टैंक का निर्माण कार्य प्रगति वर्तमान में योजना से ग्रामों में नलकूप द्वारा सीधे क्लोरीनयुक्त पेय जलापूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने जनपद में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं पर शेष रह गये कार्यों को तीव्रगति से पूर्ण कराने एवं ग्रामों को हर घर जल प्रमाणित कराने तथा ग्रामों में पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एपीओ मनरेगा, ग्राम प्रधान, सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!