हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर बूथ कमेटियों के सत्यापन हेतु बालापट्टी सेक्टर के बूथ अध्यक्षों के साथ बालापट्टी सेक्टर की प्रभारी एवं भाजपा हाथरस की जिला मंत्री संध्या आर्य ने बैठक की और भाजपा के आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं से उनको अवगत कराया बैठक में उपस्थित भाजपा के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री संध्या आर्य ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे में बूथ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को बूथ अध्यक्ष अवगत कराएं एवं कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करें साथी बूथ क्षेत्र में आने वाले लोगों से मिलकर उनसे लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करें बालापट्टी में आयोजित बैठक में सेक्टर संयोजक रमन माहौर बूथ अध्यक्ष सौरभ कश्यप सुरेंद्र सिंह रामगोपाल कुशवाहा सतीश चंद्र चंद्रमोहन सुशील माहौर चुन्नीलाल माहौर महेश चंद्र आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।