हाथरस। नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के निर्देशन में भूजल सप्ताह के समापन के अवसर पर चौहान बिल्डिंग मैटेरियल एहन पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जल संरक्षण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने बताया कि भूजल सप्ताह निरंतर वर्ष 2012 से आयोजन कराया जा रहा है। मुख्य बिंदु वर्षा जल है, जीवनधारा का संकल्प रखा गया। ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से भूजल संसाधनों की सुरक्षा जल संरक्षण एवं प्रबंधन एवं नियमन के संबंध में जागरूक किया जाए । क्योंकि प्रदेश की 70% सचाई मुख्य रूप से भूजल संसाधनों पर ही निर्भर है। अधिकांश पेयजल योजनाओं एवं क्षेत्रों में आवश्यकताओं की पूर्ति मुख्य रूप से होती है। बैठक में बताया गया कि लोगों जल बचाने के लिए अपनी आदतों में भी बदलाव करना होगा, जैसे सेविंग करते समय पानी की टंकी खुली ना छोड़े,समर चलाकर ना नहाए,। सभी को जल संरक्षण करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विशाल शर्मा, मोहित,नीतेश,अमन,सोहित,सनी,कुलदीप,रोवि,कुक्कू,ललित,रवि, बॉबी आदि मौजूद रहे।