मेला श्री दाऊ जी महाराज के मेला पंडाल में हुआ महिला सशक्तिकरण सम्मेलन
हाथरस। मेला श्री दाऊ जी महाराज के मेला पंडाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन डौली माहौर क्षेत्रीय मंत्री ब पूर्व चेयरमैन हाथरस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसकी संयोजिका महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री मंत्री अखिलेश गुप्ता एवं मुख्य अतिथि श्वेता दिवाकर अध्यक्ष न.पा.परिषद् हाथरस ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दीप प्रज्ज्वल सभी अतिथियों ने किया विशिष्ठ अतिथी मीरा महेश्वरी, लीला पुंडीर, प्रतिभा कमल ब्लाक प्रमुख, सीमा मौर्य सुनीता वर्मा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, आदि सभी अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम संयोजिका अखिलेश गुप्ता ने गले में पट्टिका डालकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में कवित्री दीक्षित ने नारी उत्थान पर कविताएं प्रस्तुत की स्कूल की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किए कार्य क्रम स्न्योजिका अखिलेश गुप्ता ने कार्यकम करने वाली सभी छात्राओ को गले में पट्टिका डालकर एवम् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में नगर मंत्री राजकुमारी चौहान सभी वक्ताओं ने नारी उत्थान एवं महिला शक्ति करण पर अपने अपने विचार व्यक्त किए पूनम शर्मा व्यवस्थापक कु श्वेता गुप्ता संचालन सोनाली वार्ष्णेय ने किया।