हाथरस। सहायता प्राप्त रतन सिंह रोशन सिंह जूनियर हाईस्कूल बॉधनू में पुनः सॉप निकलने से खलबली मच गयी। इससे पहले 3 सितम्बर को नाग-नागिन का जोड़ा विद्यालय में निकला था जिसको वन विभाग की टीम ने रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था। इस समय विद्यालय में सत्र परीक्षा चल रही है बच्चे परीक्षा दे रहे थे उस समय सॉप एक बच्चे के पैरों के ऊपर से निकला जिसे देखकर बच्चों में भगदड़ मच गयी इसे देख बच्चे डर गये और कक्षा के बाहर आ गये शिक्षकों ने छात्रों की सुरक्षा देखते हुए उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गांव के लोग सॉप को पकड़ कर ले गये जब जाकर बच्चों और शिक्षकों ने राहत की संास ली तथा परीक्षा सम्पन्न कराय