टेंट व्यवसायी की साइलेंट अटेक से मौत , जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल, साउंड व्यापारी एसोसिएशन ने व्यक्त की शोक संवेदना

हाथरस। जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल, साउंड, व्यापारी एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य योगेश कुमार चाचा टेंट हाउस के नाम से करबला रोड नगरिया बसुंदरा के पीछे दुकान थी आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ी थी साइलेंट अटैक पड़ जाने से आकस्मिक निधन हो गया जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल, साउंड, व्यापारी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवम टेंट व्यापारी मौके पर पहुंचे एसोसिएशन के सभी ह्रदय को बहुत कष्ट हुआ मगर ईश्वर की हरि इच्छा प्रबल है
योगेश कुमार चाचा अपने पीछे दो बेटी एक लड़का उम्र लगभग दस,ग्यारह साल व पत्नीको अकेला छोड़ कर स्वर्गलोक सिधार गए परिवार का रो रो कर बड़ा गंभीर बेहाल हो रहा था
जिला हाथरस टेंट, लाइट, फूल, साउंड व्यापारी एसोसिएशन शासन प्रशासन से परिवार की मदद के मांग करते हैं
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार पंडा जिला कोषाध्यक्ष,पंडित शीलेंद्र कुमार शर्मा,महामंत्री भूपेन्द्र दयाल,हरिमोहन शर्मा गुरुजी, काके सक्सेना,मुरारी लाल पचौरी,गंगा शरण सैनी,बालकिशन शर्मा, व समाज के व्यक्ति मौजूद थे

error: Content is protected !!