सांसद हाथरस । लोकसभा सांसद अनूप प्रधान बाल्मिकी ने जनपद हाथरस के विधानसभा क्षेत्र सिकन्द्रराराऊ में हुए जलभराब को निकासी के लिए प्रशासनिक अधिकारिओ एडीएम बसंत अग्रवाल, एसडीएम सिकंदराराऊ, सिंचाई विभाग के अधिकारीयों के साथ निरीक्षण एवं समस्या के समाधान हेतु मौके पर को समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया एवं इसके तदुपरांत पुरदिलनगर क्षेत्र में ग्रामपंचायत बाड़ी, नगला नरी, गुजरपुर , डोकली, में विगत कई दिनों से लगातार असमय भारी वर्षा होने के कारण कृषकों की पकी हुई फसल के जलमग्न खेतों का निरीक्षण किया संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि लगातार असमय बर्षा से हमारे कृषकों का बहुत नुकसान हुआ है। मैं सरकार से असमय वर्षा से जलमग्न फसलों का मुआवजा हेतु मांग करूँगा। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ पीलू , सिकंदराराउ मंडल अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, पंकज गुप्ता, सुनील गुप्ता, हरीश सेंगर, जिला सह मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कौशिक, डम्बेश चक आदि मौजूद रहे।