हाथरस। “आपरेशन क्लीन” अभियान के तहत थाना हाथरस जक्शन पर विभिन्न अभियोगों में दाखिल अवैध शराब का माननीय न्यायालय से पैरवी कर अनुमति प्राप्त कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय हाथरस के पेशकार श्री अजय यादव की उपस्थित में थानाध्यक्ष उ०नि० श्री योगेश कुमार द्वारा थाना हाथरस जक्शन पर नियुक्त हैड मोहर्रिर द्वारा मालखाने से निकलवाकर करीब 450 लीटर अवैध देशी शराब (अनुमानित कीमत 1,35,000/- रुपये ) को उचित स्थान पर गड्ढा खुदवाकर नियमानुसार नष्ट कर गड्डे को दबाकर नष्ट कराया गया है