दलित साहित्य कवि सम्मेलन में कविता का दिखेगा हर रस: एकता सिंह , मेला पंडाल में सम्मेलन 20 को

हाथरस। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक 113वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में दलित साहित्य कवि सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को भव्य तरीके से मेला पांडाल में आयोजित किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम शाम के तीन बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक एकता सिंह ने यह स्पष्ट जानकारी देते हुए बताया है कि इस दलित साहित्य कवि सम्मेलन को विशाल रूप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लें। संयोजक ने यह भी बताया है कि बुलंदशहर से हास्य कलाकार एवं मिशनरी गायक शेखचिल्ली, सुल्तानपुर से डॉ शरद गुस्ताख, मध्य प्रदेश के शुजालपुर से मनोहर बौद्ध मसखरा, दिल्ली से राहुल नागपाल, हापुड़ से मंजीत सिंह अवतार, हाथरस से पुरन सागर और लखनऊ से मोनिका सिद्धार्थ, कुशीनगर से वंदना सिद्धार्थसिद्धार्थ और सिकंदराबाद से राष्ट्रीय मिशनरी गायक निशान्त सिंह और त्रिशला बौद्ध इस कार्यक्रम में आकर लोगों के बीच शिरकत करेंगे। दलित साहित्य कवि सम्मेलन में कविता का हर रस दिखेगा। कविताओं में प्यार की कशिश होगी तो जुदाई का गम भी हास्य-व्यंग्य होगा तो शेरो-शायरी भी। इसके लिए जनपद के अलावा अन्य जिले से चुनिंदा कवियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का उदघाटन समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन दीप प्रज्वल कर करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम की संयोजिका एकता सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।

error: Content is protected !!