विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे कल आयेंगे हाथरस

हाथरस। विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे 20 सितंबर को हाथरस आयेंगे। वह हाथरस के विधानसभा क्षेत्र गांव धौरपुर में मृतक योगेश उपाध्याय के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे। जिला प्रशासन को उनके आगमन का पत्र प्राप्त हो गया है।
नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय लखनऊ से वाहन सं० UP32BG-7260 के द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से हाथरस पहुचेंगे। वह ग्राम धौरपुर, थाना हाथरस जंक्शन में श्री उमेश कुमार उपाध्याय के आवास पर उनके भाई मृतक स्व० योगेश कुमार उपाध्याय को श्रद्धान्जलि अर्पित करेंगे तथा परिजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद वह पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल के हाथरस रोड़ सादाबाद आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं / जनता से भेंट करेंगे। कुछ देर रूकने के बाद वह वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!