पुलिस अधीक्षक ने तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारी विपिन चौधरी को दिया थाना चदपा का चार्ज, पूर्व में रह चुकी है थाना प्रभारी

हाथरस। जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादला की कार्यवाही की गई है। एसपी निपुण अग्रवाल ने दो महिला पुलिस अधिकारियों को इधर उधर किया। तबादले का आदेश जारी कर दिया है। वही आपको बता दे की बीते कई बार से शहर के चदपा में बारदात हो रही थी। जो की थमने का नाम नहीं ले रही थी। वही वजह से पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने पुलिस की तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारी विपिन चौधरी जो की पहले पुलिस लाइन हाथरस में परिवार परामर्श केंद्र में तैनात थी तथा पूर्व में चदपा थाना की प्रभारी भी रह चुकी जिनको अब पुन: अब थाना चदपा का प्रभारी बनाया है। वही थाना चदपा में प्रभारी के पद तैनात महिला पुलिस अधिकारी सुनीता मिश्रा को परिवार परामर्श का प्रभारी बनाया।कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हाथरस जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादला की कार्यवाही की गई है। एसपी निपुण अग्रवाल ने तबादले का आदेश जारी कर दिया है। विपिन चौधरी थाना प्रभारी चदपा के पद पर पहले भी रह चुकी है। क्षेत्र से अच्छी तरह से परिचित है।

error: Content is protected !!