हाथरस । निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ एवं संयुक्त सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र दिनंाक 02 सितम्बर, 2024 के क्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) व दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गई है।
जिसके अनुसार कार्यवाही की जारी है, जो निम्नवत हैः- जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण किया जाना दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 तक। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जाना दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 तक। कक्षा 9-10 तथा कक्षा 11-12 के छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर फाइनल प्रिन्ट आउट वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना दिनांक 20 अक्टूबर, 2024 तक। विद्यालय द्वारा छात्रों के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना दिनांक 27 अक्टूबर, 2024 तक। राज्य एन0आई0सी0 की स्क्रूटनी के पश्चात संन्देहास्पद/त्रुटिपूर्ण आवेदनों को छात्रों के स्तर संशोधित कर पुनः शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना एवं शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पुनः सत्यापित कर अग्रसारित किया जाना दिनांक 11 नवम्बर, 2024 तक।
उक्त के क्रम में सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य एवं सम्बन्धित छात्र/अभिभावक को सूचित किया जाता है कि जारी समय-सारिणी अनुसार अपने स्तर की समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण करने सुनिश्चित करें।