हाथरस । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के माध्यम से विभिन्न विभागों के नव चयनित/संस्तुत 1335 अभ्यर्थियों (अवर अभियन्ता सिविल इंजीनियर) को मा० मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 जनप्रनिधिगणों, अधिकारियों, नव चयनित अवर अभियन्ता सिविल इंजीनियर, अभिभावकों आदि ने कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा तथा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्वबोधन को सुना।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सीमा उपाध्याय, मा0 विधायक सिकंदराराऊ विरेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष शरद महेश्वरी, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष, जिलाधिकारी आशीष कुमार ने जनपद के नव चयनित अवर अभियंता सिविल इंजीनियर को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित कर उनको बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने चयनित अभ्यार्थियों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 17 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न विभागों में अवर अभियंता सिविल इंजीनियर के पद पर हुआ है, जिनमें से 09 अभ्यर्थियों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये है तथा इसी क्रम में शेष 08 नव चयनित अवर अभियंता सिविल इंजीनियर को कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 जन प्रतिनिधिगणों व जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए गये है।
इस मौके पर माननीय जनप्रतिनिधिगणों ने नव चयनित अवर अभियंता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि जहां पर भी आपको तैनाती मिले वहां पर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने तथा अपने उच्चाअधिकारियों से हमेशा सीख लेते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने को कहा।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि जनपद से 17 अभ्यार्थियों का चयन विभिन्न विभागों में अवर अभियंता के पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पढ़ाई के दौरान आप पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी करते थे इस तरह से अब ड्यूटी के दौरान भी पूरी लगन और मेहनत व टीमवर्क के साथ सच्चाई और ईमानदारी के साथ कार्य करें। दिए गए दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व, अधिशासी अभियंता सिंचाई, विभागीय अधिकारी नव चयनित अभ्यार्थी, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।