दंगल संयोजक का व्यापार मंडल ने किया जोरदार स्वागत , इस बार ऐतिहासिक होगा दंगल :मनोज अग्निहोत्री

हाथरस।ब्रज के प्रसिद्ध लख्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले कार्यक्रमों के संयोजकों का स्वागत एवँ सम्मान जारी है। इसी क्रम में दंगल संयोजक का व्यापार संगठन ने जोरदार स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष तरूण पंकज के नेतृत्व में व्यापारियों ने दंगल संयोजक मनोज अग्रिहोत्री का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत एवँ सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दंगल संयोजक को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के सभी साथी दंगल को आकर्षक एवँ भव्यता प्रदान करने के लिये पूर्ण सहयोग देने को तैयार है।
दंगल संयोजक मनोज अग्निहोत्री ने सभी व्यापारी बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस वर्ष मेला श्री दाऊ जी महाराज में होने वाला दंगल ऐतिहासिक होगा। मेला पंडाल के दंगल अखाड़े में लड़ने के लिये दिग्गज पहलवानों को आमंत्रित किया जायेगा। दाऊ जी महाराज ,रेवती मईया एवँ हम सभी के सहयोग से इस बार का दंगल एक नया अध्याय लिखेगा। स्वागत करने वालों में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष तरुण पंकज,राम कुमार अग्रवाल नगर महामंत्री,आशु कवि अनिल बौहरे,अखिलेश गुप्ता,कृष्णा कुमार, चिराग वार्ष्णेय, अमरनाथ अग्निहोत्री,वासुदेव(युवा नगर महामंत्री ),मोहन,विष्णु गोपाल,हर्ष,योगेश(युवा नगर अध्यक्ष) आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!