भाई को खाना देने गये युवक की डम्फर से कुचल कर मौत

हाथरस। अपने भाई को खाना देने प्लॉट पर गये युवक की डम्फर से कुचल कर मौत गई। वह डंपर के पिछले पहिए से नीचे आ गये। डंपर एक प्लॉट पर गिट्टी खाली कर रहा था। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी 35 वर्षीय कालीचरण पुत्र दरियाव सिंह आज सुबह अपने भाई को खाना देने के लिए प्लॉट पर गया था, जहां एक डंपर गिट्टी उतार रहा था। जैसे ही कालीचरण वहां पहुंचा, डंपर चालक ने अचानक अपने वाहन की गति बढ़ा दी और बैक करने लगा। जिसके कारण डंपर का पिछला पहिया कालीचरण के ऊपर चढ़ गया, और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कालीचरण की मौत से अफरा-तफरी मच गई राहगीरों की भारी भीड़ जमा गई और घटना की सूचना थाना हाथरस गेट कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक कालीचरण के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना में डंपर चालक की पहचान नहीं हो पाई है। कालीचरण की मौत से उसके परिवार में गहरा मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों और परिवारजनों ने हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उचित मुआवजे की मांग की है।

error: Content is protected !!