टेबलेट के संग आधुनिक डिजिटल दुनिया से जुड कर अपने ज्ञान को और अधिक बढाये छात्र : शरद माहेश्वरी

हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश के समस्त कालिजों के छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरित किये जा रहे हैं। इसी के तहत आज दिनांक 30.08.2024 को आर.जी.कालेज ऑफ नर्सिग एवं पैरामैडीकल, ममौता खुर्द, सासनी, हाथरस में जी.एन.एम. के छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष, हाथरस शरद माहेश्वरी , विशिष्ट अतिथि ठाकुर संदीप सिंह जादौन एवं अनिल जादौन पूर्व जिला मंत्री भा.ज.पा. द्वारा छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये, टेबलेट पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले हुये थे। इस अवसर पर शरद महाहेश्वरी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उददेश्य छात्र/छात्राओं को डिजिटल इंडिया से जोडना है, आप सभी को अपनी पढाई पूरा कर मैडीकल क्षेत्र में अपनी सेवायें देते हुये प्रदेश को आगे वढाना है, और यह टेबलेट आपके सपनों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, उन्होंने कहा कि संस्था के चेयरमैन श्री सौरभ वार्ष्णेय जी द्वारा हाथरस जनपद में उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा संस्था संचालित कर वहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। संस्था के चेयरमैन सौरभ वार्ष्णेय जी ने छात्रों को संवोधित करते हुये माननीय मुख्यमंत्री जी की युवा सशक्तिकरण योजना को सराहा और कहा कि यह युवाओं के लिये कल्याणकारी योजना है, इससे हर छात्र आधुनिक डिजिटल दुनिया से जुड कर अपने ज्ञान को और अधिक बढा पायेगा। निदेशक (प्रशासनिक) श्री कृष्ण वीर सिंह जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ ही युवा भा.ज.पा. नेता भूरा मास्टर , एवं ठाकुर अमित जादौन को अपने वेशकीमती समय में से कुछ क्षण देने एवं छात्र/छात्राओं का मनोवल वढाने के लिये उनका धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विशेष रुप से प्रबन्ध समिति से श्रीमती रेनू वार्ष्णेय जी एवं श्री राजस वार्ष्णेय जी, निदेशक श्री रिजुवेद गर्ग जी, फार्मेसी प्राचार्य डा. रघुवीर सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल वनाने में श्री कपिल दीक्षित, श्री विनय गौड, श्री शिशिर वार्ष्णेय, एवं नर्सिग फैकल्टी का सराहनीय योगदान रहा

error: Content is protected !!