हाथरस । जिलाधिकारी आशीष कुमार ने आज तहसील हाथरस का निरीक्षण कर तहसील परिसर में नियमित साफ-सफाई एवं कार्यालय रिकार्ड को अद्यावधिक रखने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तहसील हाथरस के निरीक्षण के दौरान गांव की सीमा स्तम्भ चिन्हांकन, अंश निर्धारण, रियल खतौनी पंजिका, परवाना पंजिका, पट्टा आवंटन, आर0सी0 पंजिका, दैवीय आपदा पंजिका, कुम्हारी आवंटन पंजिका, मत्स्य पट्टा आवंटन पंजिका, कलैक्शन रिकार्ड रूम, रजिस्ट्रार कानूनगो, अभिलेखागार, संग्रह, नजारत, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष में आरसी, मिसिलबंदी, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका और जीपीएफ पासबुक, संबंधित रजिस्टर एवं रिकार्ड आदि पटलों का मुआयना कर कार्यालय रिकार्ड को अद्यावधिक रखने, कमियों को प्रत्येक स्थिति में ससमय दूर करने एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका और जीपीएफ पासबुक पूर्ण करने के लिये पटल सहायकों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को अंश निर्धारण के दौरान होने वाली कमियों के निस्तारण हेतु तहसील स्तर पर काउंटर की स्थापना करने के निर्देश दिए। तहसील पर आने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए। जिससे कि आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने शासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जन सुविधाओं पर ध्यान देने और जनसमस्याओं के समयबद्ध निरस्तारण सुनिश्चित करने हेतु राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने धारा 24, 80 व116, राजस्व संहिता, फौजदारी, निवेश मित्र पोर्टल, आर0सी0सी0 एम0एस0 पोर्टल एवं कुछ अन्य धाराओं से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का ससमय व गुणवत्तापूर्णढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बस्ता खुलवाकर सूची से मिलान किया। संग्रह कक्ष के निरीक्षण के दौरान बैंक देय में की गयी वसूली के बारे में जानकारी की। इसके बाद उन्होने विद्युत देय तथा अन्य आरसी के मिलान सम्बन्धी पत्रावलियो का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे प्राप्त कमियों को एक सप्ताह के अंदर दूर करने के निर्देश दिए। संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान वसूली की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली की कार्यवाही नियमित रूप से करने तथा संबंधित के विरुद्ध आरसी जारी करने के निर्देश दिए। 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों को जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील में जन सुविधाओं पर ध्यान देने और जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान के लिये शासन की प्राथमिकता व्यक्त करते हुए कार्यालय में समय से हाजिर रहकर जन सामान्य की समस्या-शिकायतों की सुनवायी करके उनके समयबद्ध निस्तारण के लिये सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान तहसील भवन में सीलन एवं प्लास्टर जैसी समस्याओं के मरम्मत हेतु एस्टीमेट तैयार करते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।