सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग महासभा का चुनाव सम्पन्न , यादवेंद्र सिंह बघेल को अध्यक्ष,देवेन्द्र कुमार को महामंत्री

हाथरस। सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग महासभा हाथरस के जिला अध्यक्ष बने यादवेंद्र सिंह बघेल एवं महामंत्री देवेन्द्र कुमार सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग महासभा जनपद हाथरस की एक बैठक आर्य समाज मंदिर सासनी गेट हाथरस में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र छतारीवाल द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक श्री गेंदालाल आर्य जी एवं संचालन जिला महामंत्री उमेश कुमार कुशवाहा द्वारा किया गया इस सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग महासभा की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष हेतु कमेटी के संरक्षक सियाराम प्रजापति द्वारा श्री यादवेंद्र सिंह बघेल जी का नाम अध्यक्ष पद के लिए रखा समस्त उपस्थित सदस्यो द्वारा सर्व समिति से श्री यादवेंद्र सिंह बघेल जी को अध्यक्ष घोषित किया तथा प्रो जी वी नागर जी द्वारा महामंत्री पद हेतु श्री देवेंद्र कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया सर्व समिति से देवेन्द्र कुमार को महामंत्री घोषित किया गया जिला कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री गोकुल चंद्र कुशवाहा जी द्वारा बृजेश नागर जी का नाम रखा गया सर्व समिति बृजेश नागर को जिला कोषाध्यक्ष घोषित किया गया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु डॉक्टर लक्ष्मीनारायण द्वारा उमेश कुशवाहा जी का नाम रखा गया सर्व समिति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष घोषित किया गया इस प्रकार कमेटी का गठन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुष्पेंद्र छतारीवाल द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी का माला पहनकर स्वागत किया और अपेक्षा की नवीन कमेटी सामाजिक हित में कार्य करेगी और कमेटी को ऊंचाइयों तक ले जाएगी कमेटी के चुनाव के समय निम्नलिखित समाजसेवी उपस्थित थे सर्व श्री श्यौ प्रसाद रठौर महीपाल सिंह आर्य के सी महाशय कृष्ण गोपाल अजनवी जगदीश प्रसाद सविता सूरजपाल कुशवाहा , थान सिंह कुशवाहा , रामजीलाल कुशवाहा ,देशराज कुशवाहा , टीकाराम पाल , श्री कृष्ण बघेल रमेश चंद्र राठौर ,मुरारी लाल राठौर ,मुनेश बघेल , प्रेमचन्द्र चन्देल धर्मेंद्र प्रजापति वीरपाल नागर कालीचरण जयप्रकाश तोताराम निरंजनलाल नागर नेकराम नागर विनोद कुमार मुलायम सिंह , महेशचन्द्र बघेल ,नवनीत कुमार ,डा ऋषि पाल ,धर्मेंद्र कुमार टी आर पाल, अजय राघव ,आर बी सिंह ,डा सोमेश कुशवाहा ,भगवान् सिंह पाल ,विनोद कुमार वर्मा ,प्रेमदास सविता ,मोहन बघेल आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!