विधायक मा० वीरेन्द्र सिंह राणा ने ने किया अस्थायी गौ आश्रय स्थल का लोकार्पण

1 करोड़ 19 लाख से होगा मढ़ माता के मन्दिर के सौंदर्यीकरण

हाथरस। विकास खण्ड सिकन्दराराऊ के मुढा नौजरपुर में अस्थायी गौ आश्रय स्थल का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० प्रमोद कुमार ने बताया कि यह गौशाला जनपद में 42 वी गौशाला है एवं अब तक सभी गौशालाओं में 14733 निराश्रित गौवंश संरक्षित किया जा चुके है। मा० विधायक द्वारा आवाहन किया गया कि प्रत्येक किसान हर फसल पर 01 कुन्टल चारा अवश्य दान करें तथा यहा से अच्छे गौवंश को सहभागिता योजना में अवश्य ले जाये। इस निराश्रित गौ आश्रय के खुलने से क्षेत्र के कृषकों को छुट्टा गौवंश से निजात मिलेगी तथा अपने गौवंशों को SEX SORTED सीमन से गर्भित कराकर नर बछडों का उत्पादन कम करें। परियोजना निदेशक श्री राजेश कुरील ने बताया कि गौ आश्रय स्थल के पास मढ़ माता के मन्दिर के सोन्द्ररीयकरण हेतु 1 करोड़ 19 लाख रु० प्राप्त हुये है, जिससे इस क्षेत्र का सोन्द्रीयकरण किया जायेगा। इस स्थल पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हवन कर निराश्रित गौवंश को एकत्रित किया था जिससे यहा निराश्रित गौवंश की संख्या 21 हो गयी है। क्षेत्रीय पशुचिकित्सक डा० वीरेन्द्र सिंह ने उपलब्ध गौवंश की टैगिंग कर संरक्षित कराया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र शर्मा, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० धनन्जय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान श्री मानपाल सिंह एवं ग्राम सचिव श्री विश्वगौरव सिंह सहित सैकडों पशुपालक मौजूद थे। मुख्य द्वार के पास मा० विधायक द्वारा आम के पौधे का रोपण कर गौशाला के इर्द-गिर्ध वृक्षारोपण किये जाने का संदेश दिया।

error: Content is protected !!