हाथरस। ठाकुर कन्हैया लाल जी महाराज रुई की मंडी हाथरस में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर विकास शर्मा फॉक्स अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा श्री मदन मोहन गॉड शामिल हुए और उन्होंने आचार्य पंडित सरवन कुमार जी भारद्वाज का स्वागत सम्मान किया एवं ठाकुर कन्हैया लाल जी मंदिर महोत्सव समिति द्वारा डॉक्टर विकास शर्मा एवं मदन मोहन गॉड का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन श्री अतुल गांधी बल एडवोकेट द्वारा किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष पवन पौरूष महामंत्री राजकुमार वर्मा रमेश चंद्र ब्रह्मचारी रिंकू अग्रवाल पवन तेल वाले आलोक सराफ राजू बोहरे अनिल भोरे देवेश कौशिक अमित पौरूष शरद वर्मा बांके बिहारी गौरव मोबाइल वाले किशन लाल वर्मा गगन शर्मा विजयपाल वर्मा कन्हैयालाल जी पवन सारस्वत नंदू बोहरे राजकुमार टोंड वाले अरविंद सोनी सुभाष चंद्र वर्मा संजीव वर्मा आदि पदाधिकारी गांव भक्तगण उपस्थित रहे