आर.टी.ई. पोर्टल पर विद्यालयों की मैपिंग, रजिस्ट्रेशन एवं डाटा फीडिंग पूर्ण न होने पर नोटिस जारी

हाथरस। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती ने निःशुल्क और बाल शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत आर.टी.ई. पोर्टल पर गैर सहायतित मान्यता प्रप्त विद्यालयों की मैपिंग, रजिस्ट्रेशन एवं डाटा फीडिंग 16 अगस्त तक पूर्ण कराते हुए 17 अगस्त, तक इस आशय का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जिसमें शैक्षिक सत्र 2024-25 में आवंटित समस्त छात्रों का विद्यालयों में नामांकन, विद्यालयों की मैपिंग एवं रजिस्ट्रेशन तथा पूर्व से अध्ययनरत एवं नव- प्रवेशित छात्रों का आर.टी.ई. पोर्टल पर विवरण अपलोड कराए जाने का कार्य त्रुटिरहित पूर्ण हो गया है के निर्देश दिए गये थे। बार-बार निर्देशों के बावजूद भी खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने आर.टी.ई. पोर्टल पर गैर सहायतित मान्यता प्रप्त विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन एवं डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण नही कराया
इस पर बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आर.टी.ई. पोर्टल पर गैर सहायतित मान्यता प्रप्त विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन एवं डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण न होने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण 02 दिवस के अंदर कार्यालय को उपलब्ध करायें

error: Content is protected !!