हाथरस। देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बहिनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ी वहीँ पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये। यात्रियों को कई जगह ट्रैफिक जाम का भी समान करना पड़ा।
भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहारों रक्षाबंधन हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। भाइयों को राखी बांधने के लिये बहिन सुबह से ही निकल पड़ी। बहिनों ने भाइयों के तिलक लगाकर रखी बंधी एवँ मिठाई खिलाई और अपनी सुरक्षा का वचन भाई से लिया। भाइयों ने भी बहिनों को उपहार दिया।