हाथरस । भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0 दिव्या मौर्या ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पर ड्रॉप मोर क्रॉप-अदर इन्टरवेंशन उपघटक) के अन्तर्गत जनपद हाथरस में वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब, स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली तथा पम्प सेट की योजना संचालित की जा रही है। यह योजना भूमि संरक्षण इकाई हाथरस (कृषि विभाग) द्वारा संचालित की जायेगी। खेत तालाब योजनान्तर्गत जनपद हाथरस में 30 खेत तालाब के वह कृषक पात्रता की श्रेणी में आयेंगे, जिन्होंने पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित नहीं की है, परन्तु अब खेत तालाब के निर्माण के साथ ही सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के इच्छुक हैं। 19 खेत तालाब ऐसे कृषकों के यहॉं खोदे जा सकेंगे, जिन्होंने पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर रखी है। जनपद हाथरस को 27 पम्पसेट के लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्राप्त हुए हैं। वाटर लिफ्टिंग डिवाइस अन्तर्गत पम्पसैट जिसका मूल्य का 50 प्रतिशत, अधिकतम 15000.00 रू0 प्रति पम्पसैट अनुदान निर्धारित किया गया है, यह अनुदान उन कृषकों को दिया जायेगा, जिन्हाने पूर्व में खुदवाये गये खेत तालाब के अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर ली है। लाभार्थी कृषक अपना पंजीकरण कृषि विभाग के पोर्टल ूूूण्ंहतपबनसजनतमण्नचण्हवअण्पद पर कर सकते हैं। इच्छुक कृषकों में से लाभार्थी का चयन ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर किया जायेगा। तालाब इच्छुक किसानों की व्यक्तिगत जमीन पर खुदवाये जायेंगे। तालाब का आकार 22ग20ग03 मी0 होगा। किसान भाई इन तालाबों में मछली पालन एवं जलीय खेती भी कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी एवं तालाब खुदवाने हेतु किसान भाई मोबाइल नम्बर- 6389770449 एवं 9258447674 पर सम्पर्क कर सकते हैं।