नेफेड द्वारा राशन की आपूर्ति आंगनबाडी केन्द्रों पर शुरू होते ही होगा पुष्टाहार का वितरण : जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय

जुलाई,2024 के राशन की आपूर्ति बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर शुरू

हाथरस। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय दे जानकारी देते हुये बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा जनपद में कुपोषण की रोकथाम हेतु 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती/धात्री महिलाओं के लिए ड्राई राशन के रूप में प्रत्येक माह पुष्टाहार का निःशुल्क वितरण किया जाता है। शासन द्वारा द्वितीय त्रैमास के आपूर्ति निर्देश विलम्ब से आपूर्ति संस्था नेफेड को प्राप्त होने के कारण माह-जुलाई,2024 के राशन की आपूर्ति बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर की जा रही है। शहरी क्षेत्र में नेफेड द्वारा राशन की आपूर्ति आंगनबाडी केन्द्रों पर शुरू नही की गयी है। परियोजाना कार्यालयों पर सम्पूर्ण सामग्री प्राप्त होने के उपरान्त ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित स्वंय सहायता समूहों के द्वारा परियोजना कार्यालयों से राशन का उठान कराते हुए आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्राप्त हो जाने के उपरान्त ग्राम प्रधान/वार्ड सभासद की उपस्थित में आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीेकृत लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरण किया जाएग।

error: Content is protected !!