पंचायत राज विभाग द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हर घर तिरंगा अभियान (13 अगस्त, 2024 से 15 अगस्त, 2024 तक) के अन्तर्गत पंचायत राज विभाग द्वारा ‘‘तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया’’।
जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पंचायत राज विभाग द्वारा जिला स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस से हतीसा पुल तक निकाली गई तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हाथरस 14 अगस्त, 2024 (सूचना विभाग)। पंचायत राज विभाग द्वारा ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के अन्तर्गत आज जिला स्टेडियम से हतीसा पुल तक एक विशाल एवं भव्य ‘‘तिरंगा बाइक रैली’’ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से ‘‘तिरंगा बाइक रैली’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
हतीसा पुल पर रैली समाप्ति की घोषणा की गयी। राकेश बाबू अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने रैली में प्रतिभागियों को ‘‘स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। इा मौके पर रैली में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों ने सेल्फी लेकर ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर अपलोड की।
रैली में, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0), सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी एवं विकास भवन के समस्त अधिकारीगण एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!