क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता 14 को

हाथरस । उप क्रीड़ा अधिकारी, जिला खेल कार्यालय, हाथरस काशी नरेश यादव ने अवगत करया है कि उ0प्र0 खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा-अभियान के उपलक्ष में दिनांक 14 अगस्त, 2024 सुबह 07ः00 बजे, 05 किमी0 दौड़ ओपन वर्ग (बालक/बालिका) क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला अधिकारी कार्यालय से प्रारम्भ कर के लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल हतिसा से वापस स्टेडियम में समाप्त होगा दौड़ में भाग लेने हेतु प्रवेश निःशुल्क है। दौड़ के प्रथम 6 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

error: Content is protected !!