प्रख्यात कथावाचक श्रवण कुमार भारद्वाज के भजनों पर झूमे भक्त , नवग्रह मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

हाथरस। श्रवन मास में हरिगढ़ रोड स्थित ब्रजद्वार देहरी के प्राचीन मन्दिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर शनिवार को भगवान के दर्शन के लिये दर्शनथियों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं मंदिर परिसर पर संगीतमयी सुन्दर काण्ड एवँ भजनों पर भक्त जमकर नाचे। प्रसादी का भी वितरण किया गया।

हरिगढ़ रोड स्थित मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर शनिवार को संगीतमयी सुंदर काण्ड एवँ भजनों का आयोजन किया गया। मंदिर पर आये भक्त श्रीधाम व्रन्दावन वासी प्रख्यात भजन गायक , कथा वाचक , भागवताचार्य पूज्य श्रवण कुमार भारद्वाज के श्रीमुख से भजनों को सुनकर प्रभु भक्ति में डूब गये। भजनों पर जमकर नृत्य हुआ। मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने हनुमानजी महाराज के दर्शन किये। मंदिर के महंत दिनेश गुरू ने भव्यप्रभात संवाददाता आशीष सेंगर से बातचीत में बताया कि श्रवण मास में पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। हनुमान जी महाराज के दर्शन से भक्तों के दुख दूर होते है। हनुमानजी महाराज सभी भक्तों के कष्ट हरने वाले है। इस अवसर पर पूड़ी प्रसादी का भी वितरण किया गया।

error: Content is protected !!