हाथरस/ सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित जैन पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार का कहर एक अल्टो कार UP80डी वाई 84 35 अलीगढ़ की तरह से आगरा अपने घर जा रहे थे रास्ते में जैन पेट्रोल पंप के नजदीक बाइक बचाने में आगे से आ रहा मिनी टेक्टरमें टक्कर मार दी ।तेज रफ्तार कहर ऐसा बरसा कि कार पलट गई जिसमें कार चालक और उसका साथी बाल-बाल बच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आगरा अलीगढ रोड पर एक अल्टो कार तेज रफ्तार में दौडती हुई जा रही थी। बताते हैं कि जैसे ही कार जैन पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रहे मिनी ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे अल्टो कार पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। उधर टैªक्टर भी बीच से टूट गया। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड जुट गई, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनांे को अपने कब्जे मे ले लिया। उधर कार में बैठे कार चालक और उसका साथी मामूली रूप से चुटैल हो गये। जिनका उपचार सीएचसी में कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।