सासनी।सासनी में कोरोना पॉजिटिवआने से कस्बे में मचा हड़कम्प। जिसकी वजह से एक परिवार के दर्जनभर से अधिक लोगों को क्वारंटीन जाना पड़ा और प्रशासन तथा पुलिस को मशक्कत के साथ करीब 250 मीटर ऐरिया हाॅटस्पाॅट करना पडा।
अग्रवाल मोहल्ला निवासी एक युवक अपनी मां तथा ताऊ के साथ सासनी सीएचसी पर दवा लेने गये तो वहां उन्होंने कोरोना वायरस के लिए अपने सेंपल चिकित्सकों को दिए। जिसकी रिपोर्ट आने पर परिवार के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने से प्रशासनिक अफसरों में हल-चल मच गई। आनन-फानन में अफसरांे ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर कोरोना पाॅजिटिव युवक को अपने कब्जे में लेकर मुरसान एल-1 पहुंचाया गया और परिजनों को क्वारंटीन के लिए सीमैक्स स्कूल में भर्ती कराया गया है। उधर प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए 250 मीटर ऐरिया को हाॅटस्पाॅट कर बेरीकेटिंग का काम शुरू करा दिया। उधर नगर पंचायत ने भी पूरे बाजार को सेनेटाइजिंग के लिए कर्मचारियों को मशीनों के साथ भेजकर दवाओं का छिडकाव कराना शुरू कर दिया।
कोरोना पाॅजिटिव का घर किया सेनेटाइज
कस्बा के मोहल्ला अग्रवाल में कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद प्रशासन इस प्रकार हरकत में आया कि पूरे बाजार में बल्लियां लगवाकर ऐरिया हाॅटस्पाॅट कराया और कोरोना पाॅजिटिव आए युवक के घर को सेनेटाईज कराया है।