हाथरस । जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, हाथरस में जिलाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
भूमि संरक्षण अधिकारी ने बैठक के आरम्भ में अवगत कराया कि वित्तीय वर्श 2023-24 में पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में 542.68 हे0 में भूमि संरक्षण की विशिष्ट विधियों से 14 परियोजनाओं में कार्य कराया गया है, इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 02 खेत तालाब का निर्माण कराया गया। वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आर0ए0डी0) योजना में 03 क्लस्टरों मंे कार्य कराया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत 10 परियोजनाओं में 585.00 हे0 क्षेत्र में एवं जल निकास नाले के जीर्णाेद्धार 145.00 हे0 के सापेक्ष 14.71 लाख रू0 के कार्य कराये जाने प्रस्तावित हैं, जिसका अनुमोदन जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक में दिया गया।
भूमि संरक्षण अधिकारी ने समिति को अवगत कराया कि इस वर्ष 49 खेत तालाबों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, का अनुमोदन भी समिति द्वारा किया गया। जिला मिशन समिति के द्वारा वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आर0ए0डी0) योजना के 02 क्लस्टर वीरनगर एवं महेवा का अनुमोदन भी किया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्य मानक, पूर्ण गुणवत्तायुक्त एवं ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पूर्व में कराये गये कार्याें का मूल्यांकन भी कराया जाना आवश्यक है जिससे यह ज्ञात हो सके कि पूर्व से वर्तमान में क्या अन्तर आया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जो कार्य कराये जाने हैं उनका निरीक्षण जनप्रतिनिधियों/उच्चाधिकारियों से कराया जाना सुनिश्चित करें। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती सीमा उपाध्याय ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की पशंसा की।
बैठक में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती सीमा उपाध्याय, मा0 ब्लॉक प्रमुख हसायन, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गैंदा सिंह रावत, प्रगतिशील कृषक एवं भूमि संरक्षण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।