हाथरस । उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष महोत्सव के उपलक्ष में जिला स्तरीय कुश्ती का आयोजन जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति, हाथरस के माध्यम से कुल 10 भार वर्गो में भारत केसरी हरिकेश पहलवान व्यायामशाला/प्रशिक्षण संस्थान निकट मण्डी समिति आगरा रोड, सादाबाद (हाथरस) में दिनांकः 09 अगस्त, 2024 को अपरान्हः 12ः00 बजे से करायी जाएगी। जनपद के इच्छुक पहलवाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जायेगा एवं विजेता पहलवानों को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा।