धर्मसम्राट ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी श्री करपात्री जी महाराज का हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्म जयंती महोत्सव

हाथरस। चावड़ गेट गुड़िया वाला पेंच स्थित नगर के प्रमुख व्यापारी व समाजसेवी श्री कृष्ण अरोरा (काके बावू) के प्रतिष्ठान पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण शुक्ल पक्ष (दौज) को रामराज्य परिषद के संस्थापक व धर्मसम्राट ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी श्री करपात्री जी महाराज का जन्म जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी जी व ब्रहम्लीन देवकीनन्दन डंग के छवि चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजन, अर्चन, मंगलाचरण, संकीर्तन के साथ प्रवचन सत्संग का आयोजन हुआ। स्वामी जी के जीवन चरित्र पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प० रामयश भारद्वाज व आयोजक श्री कृष्ण अरोरा (काके बाबू) ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला व उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर पंडित भोलाशंकर ने भावमयी मधुर भजनों की प्रस्तुती कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं० विशाल बल्लभ मिश्र, पं० देवेश मिश्र, कपिल आनंद अरोरा, रामचरन नरूला, ब्रजेश मिश्र के अलावा धर्म संघ के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी जन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!