हाथरस। सिकंद्राराऊ हादसे के पीडित परिवार को समाजवादी पार्टी ने दिया एक लाख रुपए का चेक। बीती 2 जुलाई को सिकंदराराऊ के फुलरई में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा हादसे में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये सहायता राशि की घोषणा की थी तथा सपा पार्टी ने भी एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने कुछ पीडित परिवारों को धनराशि दी थी। उस समय एक मृतक गंगादेवी पत्नी सूरजपाल निवासी ममौताकलां के परिजन नहीं आ पाए थे अब गंगा देवी के परिजनों को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और हाथरस विधानसभा में विधायक प्रत्याशी रहे बृजमोहन राही एडवोकेट ने चेक सौंपा। इस अवसर पर कृष्णवीर राना, दुष्यन्त चौधरी, सचिन कुमार, देवेंद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, अखिलेश कुमार प्रेमी, खुवैब मिर्जा, सुरेन्द्र सिंह, संजय शर्मा धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।