गर्भवती महिलाओं के मातृ पोषण पर दे विशेष ध्यान :डीएम

हाथरस । जिलाधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक एवं संभव अभियान का अभिमुखीकरण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
पोषण अभियान के तहत जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा एवं संभव अभियान का अभिमुखीकरण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुये जिलाधिकारी आशीष कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संभव अभियान, पोषण ट्रैकर एप, हॉट कक्ड, कुपोषित बच्चों के प्रबंधन, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा की। संभव अभियान के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह संभव अभियान का चौथा चरण है, जिसमें जून से लेकर सितंबर तक विभिन्न थीम पर आधारित गतिविधियां आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिन्हित सैम बच्चों का चिन्हांकन, उनका सामुदायिक स्तर पर प्रबंधन एवं आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराना शामिल है। इसके साथ-साथ इसमें गर्भवती महिलाओं पर ध्यान देते हुए मातृ पोषण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अभियान के तहत बाल विकास विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सहयोगी विभाग के रूप में एवं पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास, शिक्षा विभाग एवं खाद्य रसद विभाग अपनी भूमिका निभाएगा। इसके बाद समीक्षा बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों के आधार सत्यापन एवं मोबाइल नंबर सत्यापन में जनपद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। लाभार्थियों के वजन लेने में जनपद एवं गृह भ्रमण में जनपद प्रथम 8 में है, जिस पर जिलाधिकारी ने ने संतोष व्यक्त करते हुए प्रगति को बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनाए जाने वाले हॉट कुक्ड योजना की भी समीक्षा की। इसके साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में 2022-23 के तहत बन रहे 78 विभागीय भवन एवं 23-24 के तहत निर्माणाधीन 39 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी पंचायत को द्वितीय चरण में चयनित किए गए 75 लर्निंग लैब को अपनी निगरानी में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का संचालन पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा था अब इसका संचालन बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का डाटा एप पर फीड किया जा रहा है। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आईडी पासवर्ड से लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी का डाटा यथाशीघ्र फीड करते हुए सभी आवश्यक लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!