शिव भक्तो की मांग पर पूर्व सभासद ने कराई प्रकाश व्यवस्था

हाथरस। वार्ड न.8 रमनपुर के पूर्व सभासद निशांत उपाध्याय द्वारा शिव भक्तो की मांग पर अपने निजी खर्चे रमनपुर जोगिया रोड़ पर लगवाई स्ट्रिट लाइट।वार्ड न.8 जोगिया रोड़ रमनपुर में बाबा बाबुल नाथ महादेव का सैकड़ों वर्ष पुराना भव्य व विशाल मंदिर है।सावन माह में इस मंदिर पर दिन प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जनपद ही नही दूर दूर से भक्त गण सुबह शाम पूजा अर्चना करने आते है।रात्रि के समय इस मार्ग पर अधेरा रहता है साथ सड़क टूटने की वजह से जल भराव भी हो रहा हे।वार्ड के शिव भक्त प्रकाश व्यवस्था की समस्या को लेकर पूर्व सभासद निशांत उपाध्याय के पास पहुंचे पूर्व सभासद ने बिना देर किए आज ही अपने खर्चे से दो पोलो पर स्ट्रिट लाइट लगवाई।जिससे प्राचीन बाबा बाबुल नाथ मंदिर शिव भक्त दर्शन करने जा सके।पूर्व सभासद निशांत उपाध्याय के इस जनहित कार्य की वार्ड की जनता ने प्रसंशा की।

error: Content is protected !!