रोजगार मेले में 178 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 109 अभ्यर्थियों का चयन

हाथरस । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व शरमिष्टा आहूजा प्रा० आई०टी०आई० के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला आज दिनांक 30.07.2024 को शरमिष्टा आहूजा प्रा० आई०टी०आई० परिसर, परसारा, जिला-हाथरस में प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित किया गया।
उक्त रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि० मथुरा, जिनेवा क्रॉप साइंस प्रा०लि० अलीगढ़, होली हर्ब्स प्रा०लि० अलीगढ़, ग्रो फास्ट फर्टिलाइजर लखनऊ, इमसन गियर लि० लुधियाना, टाटा स्ट्राइव अलीगढ़, हिन्दुस्तान कन्सट्रक्शन कम्पनी, गाजियाबाद द्वारा कुल 08 कम्पनियों के प्रतिनिधियों/एच०आर० द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 178 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 109 अभ्यर्थियों का चयन किया गया साथ ही कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑफर लैटर भी प्रदान कर दिये गये।

error: Content is protected !!