हाथरस:- सीबीएसई बोर्ड के कक्षा बारहवीं के परिणाम घोषित हुआ तो बी एल एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ साथ विद्यालय के टॉपर मुदीक जैन ने 96.2% अंकों के साथ विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया इसके अतिरिक्त हिमांशु शर्मा ने 96% के साथ द्वितीय स्थान पर व आदित्य पचौरी ने 95.4 %के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया देवास वार्ष्णेय 94.6% ,कार्तिक गर्ग 94.6%, कुनाल अग्रवाल 94.6% ,अनुष्का पचौरी 96.4% ,तरुण महेरा 94.4% ,अनन्या अग्रवाल 94.2%, प्रज्ञा अग्रवाल 94% ने भी अच्छे अंक के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया अनेकों विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 95 से अधिक अंक प्राप्त किए इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन व प्रधानाचार्य समस्त अभिभावकों व स्टाफ को बधाई दी