हाथरस। उप क्रीड़ा अधिकारी, काशी नरेश यादव ने बताया कि जिला स्तरीय पुरूष (वर्ग) कुश्ती चयन/ट्रायल्स का आयोजन कराया गया। दिनाँक 8 व 9 अगस्त नागपंचमी के शुभ अवसर पर खेल विभाग द्वारा गुरू गोरखनाथ मंदिर परिसर गोरखपुर में आयोजित होने वाली सीनियर पुरूष (वर्ग) उत्तर प्रदेश केशरी, कुमार व वीर अभिमन्यु टाईटल कुश्ती राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमे प्रतिभाग हेतु जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, में उप क्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव, श्यामवीर सिंह, कृष्ण मुरारी पहलवान द्वारा किया गया।
जिसमे हरेन्द्र कुमार (50-60किग्रा0) व गगन सिंह (74 किग्रा0 से अधिक) भार वर्ग में मण्डलीय ट्रायल्स हेतु चयनित किये गये है।