भाजपा जिलाध्यक्ष एवँ प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात , काशीराम शहरी गरीब आवास योजनान्तर्गत खाली 952 आवास होंगे जल्द आवंटित

हाथरस। प्रभारी मंत्री हाथरस/समाज कल्याण मंत्री उ०प्र० (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा जनपद हाथरस में काशीराम शहरी गरीब आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2011-12 में निर्मित आवासों में कुल खाली 952 आवासों की स्थिति से अवगत कराने एवं जरुरतमंदो को उक्त आवासों को आवंटित कराने हेतु मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जिसमें प्रभारी मंत्री असीम अरूण एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2011-12 में 952 आवासों का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद आगरा द्वारा कराया गया था। उपरोक्त निर्मित आवासों में विद्युतीकरण एवं पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण आवासों का आवंटन नहीं हो पाया। वर्तमान में उक्त आवासों की स्थिति दयनीय है, जिसमें मरम्मत, विद्युतीकरण, पेजजल की मांग की, एवम नवीपुर विभव नगर रोड की दुर्दशा को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा की गई,एवं उक्त आवासों को जरूरदमन्दों को आवंटित हेतु प्रार्थना की इस पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उक्त आवासों की मरम्मत, विद्युतीकरण एवं पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी और जरूरतमन्दों को आवास आवंटित किए जायेंगे

error: Content is protected !!