कारगिल के 527 सैनिकों कि वीरता कि बदौलत आज देश चैन से जी रहा है : भाजयुमो जिलाध्यक्ष
हाथरस। कारगिल की 25 वीं वर्षगांठ पर भाजयुमो द्वारा कल से शहीद पार्क पर जलाए जा रही विजय दीप ज्योति का आज 25 घण्टे पूर्ण होने पर विश्राम कर तथा उसके साथ चल रहीं अखंड रामायण की आरती कर सदर विधायक अंजुला माहौर द्वारा शहीदों कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा, अरुण उपाध्याय, कृष्णा पहलवान, राघव, नितिन अग्रवाल अंकित गॉड, दीपक वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही सासनी के यूनियन पब्लिक स्कूल में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आकाश सिंह के संयोजन में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने छात्रों को कारगिल वार के संबंध में सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तुक हमे अंधकार का पता न हो हमे रोशनी कि वैल्यू नहीं होती कारगिल के 527 सैनिकों कि वीरता कि बदौलत आज देश चैन से जी रहा है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति प्रस्तुति दी गयी।