हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासद आज जिला पूर्ति कार्यालय जा कर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव से मिले सभासदों में सभासद दल के महामंत्री निशान्त उपाध्याय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन गरीब,विधवाओं,मजदूरों के राशनकार्ड निरस्त किए जा रहे है,जिससे वार्डो की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,वैसे भी इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है,जिन गरीब,विधवाओं,व मजदूरों के राशनकार्ड निरस्त किए गए है वह जल्द से जल्द चालू करा कर उन्हें राशन वितरित किया जाए!सभासद दल उपाध्यक्ष नारायण लाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा प्रत्येक वार्ड में अपने कर्मचारियों द्वारा घर घर सर्वे करना चाइए जिससे जो अपात्र व्यक्ति है उनकी पहचान कर उनके राशनकार्ड निरस्त होने चाइए,ऐसे लोगो की वजह से गरीबो को राशन नही मिल पा रहा है। सभासद दल के महामंत्री प्रमोद शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर ईमानदारी से पात्र व अपात्रों का घर घर सर्वे किया जाए तो 60 प्रतिशत राशनकार्ड निरस्त होंगे,ऐसे 60 प्रतिशत लोग है जो गरीबो के हक को छीन रहे है। मुलाकात करने बालो में सभासद श्री भगवान वर्मा ,सभासद वीरेन्द्र माहौर,सभासद पति आशीष सेंगर,सभासद प्रदीप शर्मा,सभासद प्रमोद शर्मा,सभासद नारायण लाल,सभासद निशान्त उपाध्याय।