सपा नेता ने उठाये सवाल ,बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

हाथरस। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी रामनारायण काके विधान सभा क्षेत्र हाथरस ने विकास दुबे की मौत पर सवाल उठाये है। उन्होनें कहां है कि सरकार हड़बड़ाहट और बौखलाहट की वजह फर्जी एनकाउंटर करके योगी सरकार भाजपा नेताओं संदिग्ध तो होने की वजह से सरकार जवाब देने से बच नहीं सकती अगर सही मायने में देखा जाए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 5 साल की सीडीआर की जो बात कही है सत्यता उसी से पता लगेगी कुछ सवाल जो योगी सरकार और भाजपा की नीयत व सीरत दोनों पे सवाल उठाते हैं?
आख़िर किसे बचा रही है योगी सरकार?
अगर विकास दुबे जीवित रह ता भाजपा बेनकाब हो जाती है इससे महसूस होता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत सत्य है ठोको नीति बेनकाब हो चुकी है जनता जवाब मांग रही है।

error: Content is protected !!