हाथरस। माह अप्रैल में आवंटित खाद्यान्न का वितरण कतिपय जनपदों में राशन कार्डधारकों/ उपभोक्ताओं को खाद्यान्न व बाजरा का शत-प्रतिशत वितरण न होने के कारण माह अप्रैल के सापेक्ष आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य 1 मई तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव ने बताया कि सभी पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को माह अप्रैल में 1 मई तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की सुविधा 29 अप्रैल साथ-साथ 1 मई को भी उपलब्ध रहेगी। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा 1 मई तक उपलब्ध रहेगी।