हाथरस। मंडी शुल्क के संदर्भ में सरकार द्वारा दोहरी नीति अपनाये जाने के खिलाफ मंडी समिति में आढतियां एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी मंडी आढ़ती काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे एवँ 9 जुलाई को दोपहर को मंडी समिति स्थित दफ्तर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।
जानकारी देते हुये आढ़ती एसोसिएशन के महामंत्री उमाशंकर वार्ष्णेय ने बताया कि 9,10 एवँ 11 जुलाई को मंडी शुल्क के संदर्भ में सरकार द्वारा दोहरी नीति अपनाये जाने के खिलाफ सांकेतिक रूप से काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए कार्य करने का निर्णय लिया गया है। वहीँ 9 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे मंडी समिति स्थित दफ्तर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं आढतियां इकट्ठा होकर अपना विरोध दर्ज कराते हुये सरकार से मांग करेगें की एक समान नीत लागू हो।