हाथरस। भाजपा रुहेरी मण्डल के सेक्टर धातुरा खुर्द – श्रीमती प्रेमवती देवी इंटर कॉलेज ग्राम बीछिया में यशस्वी जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा बृक्षारोपण कार्यक्रम की शरुआत भारत माता एवं मां सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलित करके की, कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि हमारे जीवन मे बृक्ष का बहुत बड़ा महत्व है हर व्यक्ति को अपने जीवन मे कम से कम पांच बृक्ष अवश्य लगाने चाहिए तभी हम लोग प्रकृति के ऋण से मुक्त हो पायेंगे। इस अबसर पर बृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय जी, जिला महामंत्री हरिशंकर राणा जी, पवन रावत जी आई.टी प्रमुख ,रुहेरी मण्डल अध्यक्ष शिवदेव दीक्षित जी ,विवेक रावत मंडल महामंत्री,रवि वार्ष्णेय जी, नीरज गोस्वामी जी,गौरी शंकर यादव, सन्तोष शर्मा, अजय कौशिक, हरिओम शर्मा, मुकेश दीक्षित, हरिओम चौधरी, हरीश उपाध्याय, महेश लाला, पवन शर्मा, श्री निवास वैध जी आदि लोग बृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।इस अबसर पर बृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजक मनोज कुमार शर्मा प्रधानाचार्य एवं राजकुमार प्रधान जी द्रारा आदरणीय जिलाध्यक्ष गौरव आर्य जी,जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय जी,हरीशंकर राणा जी,आई.टी प्रमुख पवन रावत जी,मंडल अध्यक्ष शिवदेव दीक्षित जी,रवि बाष्णेय जी,और नीरज गोस्वामी जी का पगडी एवं डुपट्टा पहनाकर स्वागत भी किया गया।