हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर बरेली हाईवे से लहरा की ओर जाने वाले मार्ग पर बंद पड़े मुर्गी फार्म में चल रही थी हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर रात्रि 10 बजे मुर्गी फार्म हाउस में छापा मारा तो मौके पर एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहा था और भट्टी के पास कुछ तमंचे व एक अवैध राइफल पास में रखे थे, पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसपर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम श्याम सिंह पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम बौना थाना सादाबाद बताया। तलाशी के दौरान मौके से एक राइफल 315 बोर, एक की। पोनियां 315 बोर एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस, व एक खोखा 315 बोर कारतूस तथा बरद लोहे के चार पट्टे व कई स्प्रिंग दो लोहे काटने की आरी आदि सामान बरामद हुआ है। मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही