हाथरस। 16 लोकसभा हाथरस से अब 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे। आज नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नही लिया । इसके बाद अब 10 प्रत्याशी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगें। सभी को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये गये है।
भाजपा प्रत्याशी को कमल का फूल ,समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि को साइकिल ,बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हेमबाबू धनगर को हाथी , स्वराज भारतीय न्यास पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह को गैस सिलेंडर ,राष्ट्र उदय पार्टी के डॉ जयवीर सिंह धनगर को ट्रक , निर्दलीय प्रत्याशी जयपाल माहौर को ऑटो रिक्शा ,निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश साई को कंप्यूटर ,निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना लाल जाटव को बल्ला ,निर्दलीय प्रत्याशी रवीं कुमार को चारपाई , निर्दलीय प्रत्याशी राजपाल सिंह को केतली चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया है।