हाथरस । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में तैनात मा0 सामान्य प्रेक्षक महोदया श्रीमती पी0 श्री0 वेंकटा प्रिया ने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित निर्वाचन नियंत्रण तथा एम0सी0एम0सी0 कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) के निरीक्षण के दौरान मा0 सामान्य प्रेक्षक महोदया श्रीमती पी0 श्री0 वेंकटा प्रिया ने तैनात प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों को प्राप्त हो रही शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अब तक कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों एवं निस्तारण की प्रगति हेतु शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के ससमय निस्तारण हेतु संबंधित विधानसभा क्षेत्र में तैनात अवलोकन टीम को सूचित करने के निर्देश दिए। एम0सी0एम0सी0 कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विज्ञापन/पेड न्यूज विवरण, चुनाव प्रचार सामग्री अनुमति पत्रावली, अनुलग्नक-1 रिपोर्ट तथा अन्य पत्रावलियों का अवलोकन कर समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों पर प्रकाशित/संचालित विज्ञापन एवं पेड न्यूज का गहनता से अवलोकन करने के निर्देश दिए। इसके तत्पश्चात उन्होनें एम0जी0 पॉलीटेक्निक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु बनाये गये स्ट्रॉगरूम, मतगणना केन्द्र का गहनतापूर्वक निरीक्षण कर बैरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मतदान पार्टियों की रवानगी, वापसी, मतदान के बाद मतदान पार्टियों से ईवीएम जमा कराकर सुरक्षित रखवाने सहित समस्त व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बसंत अग्रवाल ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नियंत्रण एवं एम0सी0एम0सी0 कक्ष 24×7 संचालित है। निगरानी हेतु टीमों की तैनाती की गई है। जिनके द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, परियोजना निदेशक, अपर जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।