सपा और निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन

हाथरस। लोकसभा निर्वाचन हेतु आज प्रथम सपा प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन स्थल पर पुलिस की चाकचौकन्द व्यवस्था थी। किसी भी प्रत्याशी ने नियमों का उल्लंघन नहीं किया। सभी मार्गो पर पुलिस की व्यवस्था भी चाकचौकन्द की गयी। सपा कांग्रेस, के कार्यकत्ताओं नामांकन स्थल पर पहुँच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी जयपाल माहौर नामांकन करने पहुंचे । कलैक्ट्रट पर सपा व निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। सपा के प्रमुख नेता राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में जसबीर वाल्मिकी को सर्मथन देकर नामंकन कराया तथा उनके साथ भी अच्छी खासी भीड़ दिखाई देखने को दी। उनके साथ छर्रा के पूर्व विधायक ठा० राकेश सिंह, सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव (भोला यादव) सहित सैकडों सपाई मौजूद थे। वहीं काग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य कांग्रेस की ओर से नेतृत्व करते हुये सपा प्रत्याशी के समर्थन में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!