हाथरस । ध्रुवराज यादव जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत दिनांक 04.06.2024 को होने वाली मतगणना हेतु मतगणना केन्द्रों पर मतगणना में लगे अधिकारियों/कार्मिकों एवं अन्य स्टॉफ हेतु निर्धारित मेन्यू के अनुसार सूक्ष्म नाश्ता/जलपान /लंच में दिये जाने वाली खाद्य वस्तुओं के पैकेट को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदया के अनुमोदन आदेश दिनांक 03.04.2024 के अनुपालन में इच्छुक फर्मों से दिनांक 12.04.2024 तक निविदाएं आमंत्रित की गयी थीं। किन्तु अपरिहार्य कारणवश निविदा जमा करने हेतु तिथि का विस्तार किया गया है।
अतः उक्त के दृष्टिगत इच्छुक फर्मों को सूचित किया जाता है कि पूर्णतः भरे हुए निविदा फार्म जिला पूर्ति कार्यालय, हाथरस में दिनांक 16.04.2024 अपरान्ह 03ः00 बजे तक बन्द लिफाफे में जमा किये जा सकते हैं। प्राप्त सभी निविदाएं दिनांक 16.04.2024 को अपरान्ह् 02ः00 बजे उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष समिति के द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/अध्यक्ष महोदय के कार्यालय में खोली जायेंगी। समिति के पास किसी एक निविदा या सभी निविदाएं बिना कारण बताए निरस्त करने का अधिकार निहित होगा तथा किसी भी विवाद की स्थिति में जिलाधिकारी, हाथरस का निर्णय अन्तिम माना जायेगा।